ChoptaTungnath Teple Makku Math and Tungnath,Chopta
Tungnath Teple Makku Math and Tungnath,Chopta

20 मई,2020, को खुलेंगे तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ धाम के कपाट, सीमित संख्या में शामिल होंगे श्रद्धालु !

तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाटोद्घाटन में भी सीमित संख्या में ही श्रद्धालु शामिल होंगे। धाम के कपाट 20 मई को खोल दिए जाएंगे। इससे ठीक एक दिन पहले 19 मई के बाबा तुंगनाथ की डोली शीतकालीन गद्दीस्थल मार्कंडेय मंदिर, मक्कूमठ से धाम के लिए प्रस्थान करेगी। रात्रि प्रवास चोपता में होगा।

18 मई को पूजा-अर्चना और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान तुंगनाथ की भोगमूर्ति को मार्कंडेय मंदिर के गर्भगृह से बाहर निकाला जाएगा। धार्मिक परंपराओं का निर्वहन करते हुए भोगमूर्ति को चल उत्सव विग्रह डोली में विराजमान किया जाएगा। इसके बाद डोली को रात्रि प्रवास के लिए भूतनाथ मंदिर लाया जाएगा।
जहां ग्रामीण तृतीय केदार को नए अनाज का भोग लगाएंगे। डोली 20 मई को अपने धाम पहुंचेगी। मठापति राम प्रसाद मैठाणी व प्रबंधक प्रकाश पुरोहित ने बताया कि कपाटोद्घाटन का समय कर्क लग्न में सुबह साढ़े 11 बजे निर्धारित किया गया है। बताया कि शासन के निर्देशानुसार डोली यात्रा में भी सीमित लोग ही शामिल हो पाएंगे।

Kapat of the third Kedar Lord Tungnath Temple will open on May 20, 2020, and a limited number of devotees will present!

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]