![Doly of Tungnath ji At Jagpura Makku Palanquin of lord tungnath at Paab-Jagpuda Village](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_lossy,ret_img,w_500,h_600/https://choptatour.com/wp-content/uploads/2020/06/Dolly-of-Tungnath-ji-At-Jagpura-Makku-500x600.jpg)
10 जनवरी से शुरू होगी तृतीय केदार तुंगनाथ की देवरा यात्रा
पंचकेदारों में शामिल तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ की तीन दिवसीय विशेष पूजा अर्चना के बाद शुक्रवार से दूसरे चरण की देवरा यात्रा शुरू होगी। लगभग डेढ़ माह तक चलने वाली यात्रा के दौरान घोठ गांवों का भ्रमण करेगी। देवरा यात्रा को लेकर बद्री-केदार मंदिर समिति एवं मक्कूमठ के हक हकूकधारियों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।
तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल मक्कूमठ में गत बुधवार से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ तीन दिवसीय पूजा अर्चना व सकलीकरण किया जाएगा । शुक्रवार को भगवान का अभिषेक करने के बाद भोग मूर्तियों का श्रृंगार एवं भोग लगाने के बाद भगवान की डोली रवाना होगी। मक्कूमठ से प्रस्थान कर देवरा यात्रा रात्रि विश्राम के लिए जगपुडा पहुंचेगी। इसके बाद पाव, ग्वाड, डिलणा, बंरगाली, कांडा, हुडू, दैडा, उषाडा, सारी, दिलमी, रोडू, करोखी, पैंज, बंजपाणी, किमाणा, डुंगर, सेमला, पठाली, जाख्णी, भटवाडी, ऊखीमठ, चुन्नी मंगोली, पाली फांफज, सरूणा के साथ ही मदमहेश्वर, कालीमठ, गुप्तकाशी क्षेत्र का भ्रमण करेगी।
देवरा यात्रा प्रभारी एवं प्रशासनिक अधिकारी युद्धवीर पुष्पाण ने बताया कि भगवान तुंगनाथ की दूसरे चरण की यात्रा शुक्रवार से विधिवत शुरू होगी। लगभग डेढ़ माह तक चलने के बाद देवरा यात्रा महाशिवरात्रि पर्व पर वापस मक्कूमठ मंदिर पहुंचेगी। दो चरणों की यात्रा संपन्न होने के बाद अगले वर्ष भगवान के शीतकालीन गद्दीस्थल मार्केडेय मंदिर मक्कूमठ में विशाल महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तिथि बाद में निश्चित की जाएगी। बताया कि भगवान तुंगनाथ की प्रथम चरण की देवरा यात्रा पिछले वर्ष संपन्न हो चुकी है।
Third Kedar Tungnath's Devra Yatra will begin from January 10th
[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]
यह भी जानिए कब भगवान तुंगनाथ के कपाट खुलेंगे और कब बंद होंगे कौन सी तिथि और पर्व को होती है इसकी घोषणा ? और कौन करता है इसका निर्धारण ?
- 18 Feb 202:Monal Festival in Chopta 2020
- Winter Tungnath Trek News 2020
- Jan 6 : Third Kedar Tungnath's Devra Yatra will begin from January 10th
- Devra Yatra - Lord Tungnath reached back to Makkumath on Today-14March2020
- Tugnath's Kapat will be open on 20 May 2020
- Tungnath Ji kapat opens with first prayer offered in PM Modi’s name on - 20 May 2020
- Tungnath Ji kapat Closing date in 2020 -Know the fact
- Corona Effect on Tungnath Tourism in 2020